Breaking

जानें किस उम्र के व्यक्ति को कितनी नींद की जरूरत होती है

अगर नींद पूरी हो तो व्यक्ति पूरे दिनभर चुस्त और ऊर्जावान रहता है। शरीर की फिटनेस के लिए नींद का पूरा होना काफी जरूरी है। एक व्यक्ति को दिन में औसतन 7 से 9 घंटे की नींद लेनी चाहिए। अगर नींद पूरी ना हो तो व्यक्ति दिनभर थकान महसूस करता है। साथ ही उसका मन काम में भी नहीं लग पाता। इसलिए रात को जल्दी सोने की कोशिश करें, इससे आपकी नींद भी पूरी होगी और आप सुबह जल्दी उठ पाएंगे।
Pic source Google
साथ ही नींद पूरी ना होने से आपकी सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए समय पर सोने और जागने की आदत होनी चाहिए। जितनी जरूरत हो उतना ही सोएं। ना अधिक सोना सेहत के लिए सही है और ना ही अधिक जागना। इसलिए आपको एक संतुलित नींद लेनी चाहिए।
Pic source Google
लेकिन आप कैसे जानेंगे कि किस उम्र के व्यक्ति के लिए कितनी नींद की आवशकता होती है। यह जानने के लिए नीचे लिखी बात पर ध्यान दें-

  • नवजात, 3-11 माह: कम से कम 14-15 घंटे की नींद जरूरी है।
  • छोटे बच्‍चे, 12-35 माह: 12-14 घंटे की नींद लेनी चाहिए।
  • बच्‍चे, 3-6 साल: 11 से 13 घंटे की नींद लेनी चाहिए।
  • स्‍कूली बच्‍चे, 6-10 साल: 10 से 11 घंटे की नींद लेनी चाहिए।
  • किशोर, 11-18 साल: 9.25 घंटे की नींद जरूरी है।
  • वयस्‍क: 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।
  • बुजुर्गों को इससे थोड़ी कम नींद की आवश्यकता होती है।
pic source Google
इस तरह से आप जान सकते हैं कि आपके परिवार के किस सदस्य को कितनी नींद की आवश्यकता है। अगर परिवार में सबकी नींद पूरी होगी तो सभी पूरे दिन चुस्त-दुरुस्त रहेंगे। इसलिए पूरी नींद लें, क्योंकि पूरी नींद आपकी अच्छी सेहत के लिए काफी जरूरी है।

No comments:

Powered by Blogger.