जानिए बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट और उनके फीस के बारे में
टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस-12 एक बार फिर दस्तक देने वाला है. सीजन-11 की सफलता के बाद से दर्शकों को अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार था. पहली बार बिग बॉस 1 महीने पहले यानि सितंबर में ऑनएयर होगा. शो को पिछले सीजन से ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स ने शो में कई सारे बदलाव किए हैं. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो होस्ट करेंगे. खबर है कि बिग बॉस-12, 16 सितंबर से शुरू होगा.
शो ऑनएयर होने से पहले दर्शकों के मन में शो से जुड़े कई सारे सवाल होंगे. जैसे कौन-कौन कंटेस्टेंट आएंगे, फॉर्मेट क्या होगा, सलमान कितनी फीस लेंगे, कितने सेलेब्स-कितने कॉमनर्स होंगे, हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन होंगे?.. इन सभी के जवाब हम आपको दे रहे हैं अपनी खास रिपोर्ट में. हालांकि इन डिटेल्स की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ये जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से हैं.
कैसा होगा शो का फॉर्मेट?
बिग बॉस 12 का अंदाज पहले से बिल्कुल अलग होगा. इस बार शो में कंटेस्टेंट जोड़ियों में आएंगे. शो में सिर्फ कपल्स जोड़ियां ही नहीं बल्कि मां-बेटा, भाई-बहन, सास-बूह, मामा-भांजे जैसी कई जोड़ियां देखने को मिल सकती हैं.
कितने सेलेब्स, कितने कॉमनर्स होंगे?
चर्चाओं के आधार पर इस बार शो में 21 कंटेस्टेंट होंगे. 3 सेलेब्रिटी कपल और 3 कॉमनर कपल जाएंगे. इस तरह 12 कंटेस्टेंट्स होंगे. बाकी 3 सेलेब्रिटीज और 6 कॉमनर अपनी किस्मत आजमाएंगे.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी सेलिब्रिटी जोड़ियों के ना मिलने के चलते जोड़ियों के कॉन्सेप्ट को खत्म कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक- सेलिब्रिटी जोड़ियां नहीं होंगी. 6 सिंगल सेलेब्स होंगे. इसके अलावा 5 कॉमनर्स जोड़ियां और 5 कॉमनर्स भी होंगे.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी सेलिब्रिटी जोड़ियों के ना मिलने के चलते जोड़ियों के कॉन्सेप्ट को खत्म कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक- सेलिब्रिटी जोड़ियां नहीं होंगी. 6 सिंगल सेलेब्स होंगे. इसके अलावा 5 कॉमनर्स जोड़ियां और 5 कॉमनर्स भी होंगे.
ये जोड़ी होगी हाईएस्ट पेड जोड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में सबसे ज्यादा फीस ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी और शो में उनकी पार्टनर माहिका शर्मा को मिलेगी. दोनों को हर हफ्ते 95 लाख रुपये फीस देने की डील हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में सबसे ज्यादा फीस ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी और शो में उनकी पार्टनर माहिका शर्मा को मिलेगी. दोनों को हर हफ्ते 95 लाख रुपये फीस देने की डील हुई है.
बिग बॉस में दिखेंगे गे-लेस्बियन कपल?
शो को पहले से ज्यादा मजेदार बनाने के लिए एक ही जेंडर के कपल नजर आ सकते हैं. गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
एडल्ट स्टार की होगी एंट्री
ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी बिग बॉस में दिख सकते हैं. वे दुनियाभर में सबसे महंगे एडल्ट स्टार माने जाते हैं. एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह एक कारपेंटर के तौर पर काम किया करते थे. खबरों की मानें तो डैनी डी पूर्व मिस टीन माहिका शर्मा के साथ एक कपल के तौर पर बिग बॉस के नए सीजन में एंट्री करने वाले हैं.
ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी बिग बॉस में दिख सकते हैं. वे दुनियाभर में सबसे महंगे एडल्ट स्टार माने जाते हैं. एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह एक कारपेंटर के तौर पर काम किया करते थे. खबरों की मानें तो डैनी डी पूर्व मिस टीन माहिका शर्मा के साथ एक कपल के तौर पर बिग बॉस के नए सीजन में एंट्री करने वाले हैं.
ये टीवी सेलेब्स दिख सकते हैं बिग बॉस-12 में
टीवी के कई पॉपुलर चेहरों को शो के लिए अप्रोच किया गया है. MTV Rock On के विनर नैतिक नागदा शो का हिस्सा होंगे. देवोलीना भट्टाचार्जी, कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, निकेतन धीर और कृतिका सेंगर, हैली शाह, करणवीर बोहरा, करण पटेल, शालीन भनोट, विभा छिब्बर, सुमेर पसरीचा, splitsvilla विनर स्कारलेट एम रोज, नेहा पेंडसे, रिद्धिमा पंडित, सृष्टि रोड़े, सुबुही जोशी को शो के लिए अप्रोच किया गया है.
बिग बॉस-12 में आएगा एक और गुर्जर बॉय
बिग बॉस 12 में एक और गुर्जर बॉय एंट्री करने जा रहा है. ये हैं नोएडा के रहने वाले रॉबिन गुर्जर. रॉबिन ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनका सिलेक्शन 'बिग बॉस 12' के लिए हो गया है.
बिग बॉस 12 में एक और गुर्जर बॉय एंट्री करने जा रहा है. ये हैं नोएडा के रहने वाले रॉबिन गुर्जर. रॉबिन ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनका सिलेक्शन 'बिग बॉस 12' के लिए हो गया है.
कितनी फीस ले रहे हैं सलमान खान?
पिछले साल बिग बॉस-11 होस्ट करने के लिए सलमान ने मोटी रकम वसूली थी. कहा गया कि एक एपिसोड के लिए सलमान ने 11 करोड़ रुपये लिए थे. बिग बॉस-4 से वे इसे होस्ट कर रहे हैं. उनकी मौजूदगी ही है जो शो को और भी ज्यादा पॉपुलर बनाती है. खैर इस साल वे कितनी फीस ले रहे हैं इसकी अभी पुख्ता डिटेल सामने नहीं आई है.
सीजन-12 में दिखेंगे ये 2 कॉमनर्स भी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो और कॉमनर को शो के लिए सलेक्ट कर लिया गया है. एक कंटेस्टेंट उदित कपूर का नाम सामने आ रहा है. उदित कपूर फिटनेस मॉडल और मैकेनिकल इंजीनियर हैं. दूसरी एक और कंटेस्टेंट हैं सोमा मगनानी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो और कॉमनर को शो के लिए सलेक्ट कर लिया गया है. एक कंटेस्टेंट उदित कपूर का नाम सामने आ रहा है. उदित कपूर फिटनेस मॉडल और मैकेनिकल इंजीनियर हैं. दूसरी एक और कंटेस्टेंट हैं सोमा मगनानी.
टीवी के जरिए बात नहीं करेंगे सलमान!
इस बार होस्ट सलमान घरवालों से टीवी के जरिए बात नहीं करेंगे. अब घर के सदस्यों को क्लास रूम जैसी ही एक लोकेशन पर बिठाया जाएगा. सामने एक ब्लैकबोर्डनुमा स्क्रीन होगी जिस पर सलमान नजर आएंगे. इस स्क्रीन पर सलमान एक टीचर के अंदाज में ही नजर आएंगे और घरवालों से हफ्ते भर की खैर खबर लेंगे.