आग की लपटों से खेलता है यह आदमी
आग जिसकी थोड़ी सी चिंगारी यदि शरीर के किसी हिस्से में लग जाए तो जलन कई दिनों तक महसूस होती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहें हैं जो कई मिनटों तक आग के बीच में ही रहता है इसके बावजूद इसके शरीर में आग की लपटों का कोई असर नहीं होता है। आग की लपटों के बीच में खेलने वाला यह शख्स ऑस्ट्रिया का स्टंट मैन ‘जोसेफ ट्वेटलिंग’ नामक व्यक्ति है। आज तक उनके शरीर को आग जला नहीं पाई है। जहां एक ओर सामान्य व्यक्ति के लिए आग से जलने में कुछ ही सेकेंड काफी होते हैं, वहीं यह इंसान ऐसा है जिस पर आग की लपटों का कोई असर न होने के कारण यह कई मिनटों तक बिना किसी खौफ के आग के बीच ही रहता है।
![]() |
Pic source Hindustan |
इसी चमत्कार के चलते जोसेफ का नाम 2017 के ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी शामिल किया गया है। पहले इन्होनें 16 सेकंड तक आग के बीच रहने का रिकॉर्ड बनाया गया था। इसके बाद अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर जोसेफ ने 5 मीनट 41 सेकेंड का अगला रिकॉर्ड बना डाला है। इसके साथ ही जोसेफ अपने शरीर पर आग लगाकर 582 मी. तक गाड़ी को खींचने का रिकॉर्ड भी बनाया था। जोसेफ फिल्मों में खतरनाक स्टंट करने वाले स्टंट मैन के नाम से जानें जाते हैं।
![]() |
Pic source Hindustan |