इस जानवर को मिलती है मोदी जी के जैसी Z+ सुरक्षा

दुनिया में बहुत सी प्रजातियों के जानवर रहते हैं और आपने भी उनमें से कई प्रजातियों के बहुत से जानवर देखें ही होंगे। इन सभी जानवरों में से कई ऐसे जानवर हैं जो की आज खात्मे की कगार पर पहुंच गए हैं इसलिए ही इन जानवरों को बचाने के लिए कई प्रकार की कवायद चल रही है। ऐसे में हम आज आपको एक ऐसे जानवर से मिलवा रहें हैं जिसको पीएम मोदी की तरह ही सुरक्षा मिली हुई है। आइये जानते हैं इस जानवर के बारे में।
Pic source wow Amazing
पीएम मोदी की तरह सुरक्षा में रहने वाल यह जानवर है “सफेद गैंडा” है। इस सफेद गैंडे का जन्म सूडान में हुआ था, इसलिए इसका नाम भी “सूडान” रखा हुआ है। जब यह गैंडा मात्र 1 साल था तब यह चेक गणराज्य के वुर क्रालोव जू में लाया गया था।
Pic source The Green optimistic
वर्तमान में इस गैंडे की सुरक्षा के लिए बंदूक से लैस सुरक्षा गॉर्ड सदैव इसके साथ रहते हैं। देख कर लगता है कि जैसे इस गैंडे को भी Z+ सुरक्षा मिली हुई हो। 2009 में इस गैंडे को केन्या के ओल पेजेटा कंजरवेंसी में लाया गया क्योंकि यह दुनिया का आखरी नर गैंडा है।
Pic source The Himalayan Times
Powered by Blogger.