यह है सबसे ज्यादा अंगुलिया वाला आदमी

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके बारे में सुनकर कोई भी चकित हो सकता है और इस पोस्ट में आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहें हैं, इस व्यक्ति की खासियत यह है कि इस व्यक्ति के शरीर में दुनिया में सबसे ज्यादा अंगुलियां मौजूद हैं, जी हां इनके शरीर में दुनिया के किसी भी व्यक्ति से ज्यादा अंगुलियां हैं आइये जानते हैं इनके बारे में।
Pic source Daily Mail
इनका व्यक्ति का नाम है देवेंद्र सुथर और ये भारत के गुजरात प्रदेश में रहते हैं। इनके हाथ और पैरों में कुल अंगुलियों की संख्या 28 है। बहुत से लोग देवेंद्र को सौभाग्यशाली भी मानते हैं पर वास्तविकता ये हैं कि इतनी अंगुलिया होने का कारण देवेंद्र की एक बीमारी है जिसको “पॉलीडैक्टिलिज्म” कहा जाता है, इस बीमारी के कारण देवेंद्र के इतनी अंगुलियां हैं, वर्तमान में देवेंद्र बढ़ई का कार्य करते है तथा उनकी उम्र 43 साल है। देवेंद्र कहते हैं कि एक बार काम करते समय उनकी अंगुली पर गलती से हथौड़ा लग गया था जिसके कारण उनकी एक अंगुली खत्म हो चुकी है। इतनी अंगुली होने पर भी देवेंद्र अपना सारा कार्य अच्छे से करते हैं वे इस बारे में कहते हैं कि “मेरे हाथों और पैरों में इतनी अंगुलियां है कि इनको देखकर अक्सर लोग मेरी इज्जत करते है। जब बच्चे मेरे पास आकर इन अंगुलियों को देखते है तो मुझे बहुत ही खुशी होती है। उनका कहना है कि ज्यादा अंगुलियां उनके काम में बाधा भी डालती है, जिस वजह से उन्हें काफी सावधानी बरतनी पड़ती है।”
Pic source Unbelievable Info
Powered by Blogger.