Breaking

अंग्रेजी भाषा के कुछ अनसुने तथ्य

अंग्रेजी एक ऐसा शब्द है जो भारतीयों के लिये बोलना थोड़ा कठिन काम है. लेकिन बोलना हर कोई चाहता है. अंग्रजी बोलना अपने आप में एक स्टैंडर्ड है जो आज की लाइफस्टाइल का एक जरूरी अंग है. इसे दुनिया की सर्वप्रथम अन्तर्राष्ट्रीय भाषा माना जाता है. ये दुनिया के कई देशों की मुख्य राज्यभाषा भी है और आज के दौर में कई देशों में विज्ञान, कम्प्यूटर, साहित्य, राजनीति और उच्च शिक्षा की भी मुख्य भाषा है. अंग्रेज़ी भाषा रोमन लिपि में लिखी जाती है.

चलिए आपको अंग्रेजी भाषा से जुड़ी कुछ बातों से रूबरु कराते हैं…..
1. इंग्लिश का “queue” शब्द सिर्फ एक ही ऐसा शब्द है जिसके अंतिम चार अक्षर हटा देने से भी इसका उच्चारण वहीं (कीऊ) रहता है.
2. इंग्लिश के सारे शब्दों में “set” एक ऐसा शब्द है जिसकी कई सारी परिभाषाएँ हैं.
3. “Almost” english का सबसे लंम्बा शब्द है जिसके सारे अक्षर, अंग्रेजी अक्षर क्रमांक में है.
4. “Rhythm”(लय) vowel के बिना इंग्लिश का सबसे बड़ा शब्द है.
5. “Go” अंग्रेजी भाषा का सबसे छोटा पूर्णं वाक्य है.
6. Keyboard पर सिर्फ अक्षरों के तीन जोड़े ऐसे है जो अक्षर क्रमांक में है. (fgh, jkl,op)
7. केवल right hand से टाइप होने वाला सबसे लंम्बा शब्द ‘lollipop’ है.
8. English की पहली dictionary साल 1755 में लिखी गई थी.
9. English में सबसे पुराना शब्द ‘town’ है.
10. ‘Stewardesses'(सेवादार) सबसे बड़ा शब्द है जो कि left-hand से type होता है.
11. इस वाक्य ‘The quick brown fox jumps over the lazy dog.’ में अंग्रेजी भाषा के सारे अक्षर शामिल हैं.
12. ‘TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
13. ‘i’ पे पड़ी बिंदी (ं) को ‘tittle’ कहा जाता है.
14. English में केवल दो ही ऐसे शब्द है जिन्में पाँचो vowels अक्षर क्रमांक में हैं-‘abstemious'(संयमी) और ‘facetious'(मजाकिया) .
15. ‘Feedback’ अंग्रेजी भाषा का सबसे छोटा शब्द है जिसमे A,B,C,D,E और F शामिल है.
16. ‘Dreamt’ अंग्रेजी का इकलौता शब्द है जो कि ‘mt’ से समाप्त होता है.
17. ‘Uncopyrightable’ इकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
18. एक साँस में बोला जाने वाला सबसे लंम्बा शब्द ‘sereeched’ है.
19. Chess में प्रयुक्त होने वाला शब्द ‘chechmate’ परसीयन मुहावरे ‘शाह मेट’ से आया है जिसका अर्थ है ‘राजा मर गया’.
20. ‘Malayalam’, ’Liril’, ’Madam’ और ‘Nitin’ शब्दो को अगर उल्टा कर लिखे तो यह वैसे ही रहते हैं.
21. ‘Underground’ इकलौता ऐसा शब्द है जो ‘und’ से शुरू और समाप्त होता है.
22. सिर्फ तीन ऐसे शब्द है जो “ceed” से समाप्त होते है. यह हैं- “Proceed”, ”exceed” और “succeed”.
23. इंग्लिश के शब्दों की गिनती 800,000 है जो कि किसी भी अन्य भाषा से ज्यादा है.
24. ‘Bookkeeper’ इकलौता ऐसा शब्द है जिसमें double अक्षरो के 3 जोड़े हैं.
25. सिर्फ ऐसे दो शब्द है जिनके अंत में ‘gry’ आता है यह है. ‘-angry’ और ‘hungry’.
26. ज्यादातर अंग्रेजी शब्द ‘s’ से शुरू होते हैं.
27. Oxford english dictionary के अनुसार ‘pneumonoultramicroscopicsillicouolcanokonicsis’ (एक बिमारी का नाम है) इंग्लिश भाषा का सबसे लंम्बा शब्द है.
28. ‘Widow'(विधवा) इंग्लिश भाषा का इकलौता स्त्री लिंग है जो कि अपने पुरूष लिंग (widower) से छोटा है.
29. ‘Four’ इकलौती ऐसी संख्या है जिसके अक्षरोकी गिनती इसके जितनी ही है.
30. इंग्लिश भाषा में ‘E’ सबसे ज्यादा जबकि ‘Q’ सबसे कम उपयोग किया जाता है.
31. इंग्लिश भाषा में सिि्फ चार ऐसे शब्द है जो कि ‘dous’ से खत्म होते है. यह है- tremendoue (अदभूत), horrendous(भयंकर), stupendous (शानदार) और hazardous(खतरनाक).
32. ‘Indivisbility’ ऐसा शब्द है जिसमे शिर्फ 1 vowel आता है वो भी 5 बार.
33. इंग्लिश के शब्द ‘therein’ से सात सार्थक शब्द निकाले जा सकते है -the, there, he, in, rein (लगाम), her, here, ere(शीघ्र), therein, और herein (इसमे).
34. अंग्रेजी भाषा का काम अनेक क्षेत्रों, जैसे की चिकित्सा, कंप्यूटर, व्यवसाय, विद्यालय, दफ्तर, इंटरनेट के लिए एक आ वश्यकता बन चुका है.
35. भारत के कई राज्यों में राज्यभाषा के अलावा अंग्रेजी ही बोली जाती है, वहाँ हिन्दी भाषा बहुत ही कम लोग जानते हैं.

No comments:

Powered by Blogger.